Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ईजा बैणी महोत्सव में शामिल होने हल्द्वानी पहुंचे CM धामी, रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के लिए PM को कहा- थैंक्यू; 712 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में ईजा बैणी महोत्सव में शामिल होने पहुंच गए हैं। वह नवाबी रोड से मंच तक खुली गाड़ी में पुष्प वर्षा करते हुए पहुंचे। ढोल दमाऊ की धुन के साथ सीएम का स्वागत किया गया। परंपरागत तरीके कलश यात्रा निकाली गई। उन्होंने 712 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिल्यानास और लोकार्पण किया। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर जोगेंद्र रौतेला, विधायक मोहन बिष्ट, राम सिंह कैड़ा आदि शामिल रहे। इस आयोजन में एनटीपीसी से निगम का करार होना है। कूड़े का प्लांट लगेगा। इस कूड़े से चारकोल बनेगा।

नैनीताल रोड पर लोक संस्कृति की झलक
नैनीताल रोड पर लोकसंस्कृति की झलक देखते ही लोग मंत्र मुग्ध हो गए। मेयर जोगेंद्र रौतेला भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सके।