November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को अब भेजा जाएगा स्कूल

एसएसपी पी0 रेणुका देवी ने पौड़ी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाल भिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोक लगाने जा रही है।

पौड़ी | एसएसपी पी0 रेणुका देवी ने पौड़ी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाल भिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोक लगाने जा रही है। भिक्षावृत्ति में लगे नाबालिग बच्चों को पुलिस अब स्कूल में एडमिशन करवायेगी। इससे पूर्व उनके मां बाप की काउंसलिग भी पुलिस करवायेगी जिससे की भिक्षा मांग रहे बच्चों को एडमिशन करवाने में पुलिस को सुविधा हो सके। एसएसपी पी0 रेणुका देवी का कहना है कि भिक्षावृत्ति अधिनियम में यदि बच्चों को पकड़ा जाता है तो उनको रखने की अलग से सुविधा ना होने के कारण इसमें पुलिस को दिक्कतें आती हैं, इसलिये इसका अलग से समाधान निकालने की कोशिशें की जा रही हैं।

वही एसएसपी ने बताया कि अक्सर देखने को मिलता है कि नाबालिक बच्चे सड़कों में भीख मांगते नजर आते हैं । इस तरह के बच्चों के माता पिता से मिलकर उन्हें स्कूलों में एडमिशन करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं स्थानीय प्रमोद खंडूरी ने कहां की इन भिक्षा मांगने वाले बच्चों के पीछे कई बड़े गिरोह का हाथ होता है जो कि इन बच्चों से भीख मंगवा कर अपनी आमदनी करते है पुलिस को उन गिरहो तक पहुंच कर इन पर कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि मासूम बच्चों से भिक्षा ना मंगवाई जाए।