रुड़की | चिकन कारोबारी के पास मिला तीन टांगों वाला मुर्गा
चिकन कारोबारी के पास मिला तीन टांगों वाला मुर्गा
रुड़की |अमूमन दो पैरों वाला मुर्गा सबने देखा होगा। लेकिन अगर आपको तीन पैरों वाला मुर्गा दिखाया जाए तो आप यकीन नही करेंगे। यकीन करने वाली बात भी नही है। लेकिन ये सच है, वो भी सौ फीसदी सच। रुड़की के एक चिकन कारोबारी के पास यूं तो सैकड़ो मुर्गे है लेकिन उनमें से एक मुर्गा बेहद अनोखा है। इसकी अनोखे होने की खासियत ये है कि इस मुर्गे की तीन टांगे है (यानी तीन पैर) जिसको देखने वाला एक पल के लिए भौचक्का रह जाता है।