December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मुख्य विकास अधिकारी ने किया जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ

जन-जागरुकता अभियान का सिलेण्डर पर स्टीकर चस्पा कर शुभारम्भ किया।

 

पौड़ी | कोविड-19 संक्रमण के प्रति विशेष सावधानी और सर्तकता बरतने संबंधी आज मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने जन-जागरुकता अभियान का सिलेण्डर पर स्टीकर चस्पा कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु विभिन्न विभागों द्वारा इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

शारदीय नवरात्र में माँ मनसा के मंदिर में यूँ मची है धूम

इसी क्रम में जिला सूचना कार्यालय पौड़ी द्वारा प्रकाशित स्टीकर को संबंधित विभागों द्वारा सिलेण्डर एवं सार्वजनिक वाहन पर चस्पा किया जाना है ताकि अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जागरुक किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत सभी विभागों द्वारा बैनर, पोस्टर, फ्लैक्सी, वाॅल पेंटिंग, होर्डिंग आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा प्रत्येक घर में कोविड-19 संक्रमण से संबंधित जन जागरूकता स्टीकर लगाये जायेंगे।

पौड़ी ब्रेकिंग: तहसील थलीसैंण में एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

उन्होंने सभी से अपील की कि सही तरह से अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करे, किसी के सम्पर्क में आने पर 02 गज की दूरी बनाये रखे, नियमित रूप से हाथों को सैनिटाईज करते रहे तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य क्षमता को बनाये रखे। इसके साथ ही खांसी, जुकाम, बुखार आदि लक्षण होने पर नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र में परीक्षण करायें अथवा आपदा कन्ट्रोल रूम में संपर्क करे।