December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | प्रशासन ने रुख किया नर्म, विधि-विधान से हुई छठ पूजा

छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के आस्था के सैलाब के सामने प्रशासन को अपना रुख नरम करना पड़ा।

[cvwp_video_position]

 

हरिद्वार | पूर्वांचल का सबसे बड़ा त्यौहार छठ पूजा कोरोना महामारी के चलते काफ़ी साधारण और सीमित ढंग से आज देश भर में मनाया गया। धर्मनगरी हरिद्वार में जिला प्रशासन ने तीन दिन पहले ही हर की पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर छठ पूजा के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगा दी थी। हालांकि छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के आस्था के सैलाब के सामने प्रशासन को अपना रुख नरम करना पड़ा।

हरिद्वार में हर की पैड़ी पर छठ पूजा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगी रही लेकिन अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालु जुटे और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। गंगा घाटों पर व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया।

श्रद्धालुओं का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य जरूरी बातों का पालन करते हुए वे गंगा घाटों पर पहुंचकर छठ पूजा कर रहे हैं और भगवान से कोरोना जैसी महामारी को समाप्त करने की कामना भी कर रहे हैं।