December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चारधाम सड़क निर्माण योजना में गंगा और अलकनन्दा नदी बनी डंपिंग जोन

चारधाम सड़क निर्माण योजना के मलबे को  गंगा और अलकनन्दा नदी में उड़ेले जा रहा है

पौड़ी | चारधाम सड़क निर्माण योजना के मलबे को  गंगा और अलकनन्दा नदी में उड़ेले जा रहा है  जिस से साफ़ होता कार्यदायी संस्थाओं को नियम व कायदों  की कोई परवाह नहीं है वहीं प्रशासन भी ऐसे मामलों पर रोक नहीं लगा पा रही है। यही कारण है कि देवप्रयाग के निकटवर्ती क्षेत्रों में जहां हाईवे चौड़ीकरण के लिये हिल कटिंग का मलबा सीधे मशीनों से गंगा में उड़ेलकर पर्यावरणीय और पहले से तयशुदा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है वहीं देवप्रयाग से कीर्तिनगर के बीच भी निर्धारित डम्पिंग साइटों से हटकर हाईवे के किनारों से मलबे के ढेर नदी में उड़ेले जा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन कार्यवाही की रस्मी बात कह रहा है।

15 विकास खंडों के मनरेगा कर्मचारी दो दिवसीय कार्य बहिष्कार पर