December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

‘चारधाम अव्यवस्थाएं सरकार की लापरवाही, विश्व में उत्तराखण्ड की छवि हो रही धूमिल’

यात्रा के दौरान अबतक 41 लोगो की मृत्य हो चुकी है।
'चारधाम अव्यवस्थाएं सरकार की लापरवाही, विश्व में उत्तराखण्ड की छवि हो रही धूमिल'

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने चारधाम यात्रा में हो रही अव्यवस्थाओं और इससे यात्रियों को हो रही परेशानियों के खिलाफ भगत सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार की बुद्धि-शुद्धि हेतु हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि चारधाम में अव्यवस्थाओं का आलम ये है कि सरकार के पर्यटन मंत्री कोरी बयानबाजी कर व्यवस्थाओं को सुधारने की बात करते है। वही बीजेपी के प्रवक्ता यात्रा के दौरान हो रही श्रद्धालुओ की मौतों को मोक्ष का मार्ग बता कर अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे है। बिना इलाज मार्मिक और दर्दनाक मौतों पर अफसोस जताने की जगह उपहास उड़ा रहे हैं।

EXCLUSIVE | अजय नारायण शर्मा के बेबाक बोल – Part I | संवाद स्टूडियो

उन्होंने कहा कि चारधाम आने वाले यात्रियों को दर्शन से पूर्व ही रोका जा रहा है और भगवान के बिना दर्शन किये श्रद्धालुओं को वापस लौटने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यात्रा के दौरान अबतक 41 लोगो की मृत्य हो चुकी है और गूंगी बहरी सरकार और पूरा सरकारी अमला मुख्यमंत्री को चंपावत चुनाव जिताने में लगा है।

Cannes 2022 | छह भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग, दीपिका ने साड़ी में बिखेरा जलवा

उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यापारी, फूल प्रसाद, होटल स्वामी से लेकर टेक्सी टूर ऑपरेटर हर कोई सरकार से नाराज है। सरकार की ऐसे ही लचर व्यवस्था रही तो चारधाम यात्रा जोकि राज्य की अर्थव्यवस्था को लगभग प्रतिवर्ष 1200 करोड का योगदान देती है राज्य की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगी।

पीएम मोदी ने बताया योगी के ‘मिशन लाउडस्‍पीकर’ के पीछे का मंत्र

हेमा भण्डारी ने कहा कि पर्यटन मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे है और उल्टा व्यापारियों को दोष दे रहे है। जबकि दो साल कोरोना में यात्रा प्रभावित रही। इस वर्ष चारधाम यात्रा में भारी श्रद्धालुओ के आने की उम्मीद सब कर रहे थे, लेकिन सरकार ने समय रहते कोई कदम नही उठाएं और न ही समय रहते आला अधिकारियों से यात्रा सम्बंधित कोई बैठक नहीं की। जिसका परिणाम यह रहा कि सरकार यात्रियों की भीड़ पर नियंत्रण नहीं कर पाई और पूरी यात्रा अव्यवस्थाओ की भेंट चढ़ गई।

‘The Kashmir Files’ ने देश में नफरत को बढ़ावा दिया, बैन होनी चाहिए ऐसी फिल्में: फारुख अब्दुल्ला

चारधाम यात्रा में देश ही नही अपितु पूरे विश्व से श्रद्धालु आते है ऐसे में सरकार की लापरवाही और समय चलते व्यवस्थाएं न कर पाने के कारण पूरे विश्व मे उत्तराखण्ड की छवि को धूमिल करने का काम धामी सरकार ने किया है। आप नेता अनिल सती ने कहा कि महाराज और उनके विभाग ने पूर्व में यात्रा को लेकर कोई बैठक नहीं की राज्य की भौगोलिक स्थिति के अनुसार होटल, ढाबा संचालको और घोड़ा पालकी चालको के साथ रेट तय नही किए। यात्रियों के लिए मार्ग में अस्थायी शौचालय और पानी की कोई व्यवस्था नही की जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों के लिए कोई मेडिकल फैसिलिटी नहीं की गई। अब यात्रियों को मार्ग में रोक कर बिना वजह परेशान किया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी आज सरकार की अव्यवस्थाओं के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कर इनकी बुद्धि जाग्रत करने के लिए और समय रहते सकारात्मक कदम उठाने हेतु हनुमान चालीसा का पाठ कर रही है। ताकि सरकार समय रहते चेत जाए और भविष्य में पूर्व की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर भारी संख्या मे आप कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।