Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चार धाम यात्रा बंद, कारोबार ठप

जिसके चलते कारोबारी भुखमरी के कगार पर आ गए है

बदरीनाथ | चार धाम यात्रा खोलने की माँग को लेकर बदरीनाथ धाम में प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद हुए धाम के कारोबारी | बद्रीश संघर्ष समिति के बैनर तले हुई बदरी पुरी में महापंचायत,हाथ मे कटोरा थाम कर प्रदर्शन करने पहुँचे |बदरीपुरी के लोग, स्थानीय बामणी, माणा, लाम बगड, पांडुकेश्वर सहित बद्रीनाथ धाम के कारोबारी तीर्थ पुरोहित,स्थानीय व्यापारी,पर्यटन कारोबारियों,और स्थानीय ग्रामीणों नें एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर मुर्दाबाद के नारे लगाए |

स्थानीय कारोबारियों का कहना था की कोरोना संकट से पिछले दो साल से धाम सहित अन्य पर्यटन तीर्थाटन कारोबारी का कारोबार ठप है जिसके चलते वह भुखमरी के कगार पर आ गए है |  बदरी पुरी के कारोबारीयों का कहना है कि प्रदेश सरकार नें उन्हे कटोरा पकड़ कर सड़क पर भीख मांगने के लायक बना कर रख दिया है |इससे जयादा बेहतर दिन सरकार हमें और क्या दे सकते है |