December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चंपावत उपचुनाव | मुख्यमंत्री धामी ने किया नामांकन

31 मई को होगा उपचुनाव, तीन जून को आएगा परिणाम।
मुख्यमंत्री धामी

चंपावत । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन कर दिया है। चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है। चंपावत उपचुनाव का परिणाम तीन जून को आएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे। इसलिए अब उप चुनाव हो रहा है। चंपावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था।

नामांकन से पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ अपने गांव के कुल देवता के मंदिर में जा कर आशीर्वाद लिया है। नामांकन के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने टीका लगाया और दही खिलायी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी के नामांकन से पूर्व उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कई भाजपा के दिग्गजों ने चंपावत का रूख कर लिया था। इससे पूर्व सुबह रोड शो में भी कई भाजपा दिग्गज शामिल हुए।