15 फरवरी से होगी शुरू सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा
- 15 फरवरी से होगी शुरू सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा
- परीक्षा के लिए जल्द ही जारी होगा एडमिट कार्ड
नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई पहले ही 10वीं और 12वीं का एग्जाम शेड्यूल जारी कर चुका है। इसके मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है। ऐसे में सीबीएसई एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे स्टू़डेंट्स के लिए जरूरी अपडेट है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाला है।
जोशीमठ को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान, देश भर से फैलाया जा रहा है भ्रम
सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर से लेकर परीक्षा के दौरान ध्यान रखी जाने वाली सभी बातों का उल्लेख होगा। स्टूडेंट इन सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक अच्छे से पढ़ लें। हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा। इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।