लालकुआँ | फेरे लेने से पहले मतदान करने पहुँची दुल्हन
रिपोर्टर: ज़फर अंसारी
लालकुआँ । विधानसभा चुनाव में लालकुआँ में मतदान का क्रेज जमकर देखने को मिला। क्या बुजुर्ग और क्या युवा, क्या महिला और क्या दिव्यांग, सभी अपनी उपस्थिति लोकतंत्र के इस महापर्व में दर्ज कराना चाहते थे। ऐसा ही एक नजारा लालकुआँ विधानसभा सीट पर देखने को मिला ।
लालकुआँ बिन्दुखत्ता के एक मतदान केंद्र पर एक युवती की आज निकटवर्ती जिले ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर से बारात आई थी, जिसमे सभी रीति रिवाजों के बाद बारात वापसी की सभी तैयारियां पूरी हो गई।
दुल्हन सजकर तैयार हो गई थी। बारात घर के बाहर दुल्हन के लिए तैयार थी, लेकिन दुल्हन ने बारात जाने से पहले मतदान केंद्र पर पहुँचकर पहले मतदान करने का मन बनाया और फेरे लेने से पहले मतदान करने मत दे कर घर पहुंची और उसके बाद बारात के साथ दुल्हन रवाना हुई ।