December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ब्रेकिंग | बोल्डर गिरने से एक सैलानी की मौत

जनपद नैनीताल के अंतर्गत कालाढुंगी मार्ग के बजून के पास सैलानियों की कार पर ऊँचाई से बोल्डर गिरने कि ख़बर सामने आई  है

नैनीताल। नैनीताल के अंतर्गत नैनीताल मार्ग के बजून के पास सैलानियों की कार पर ऊँचाई से बोल्डर गिरने कि ख़बर सामने आई  है। घटना में एक सैलानी की मौत हो गयी है |
मल्लीताल कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मौके पर पहुंच गई है। खोज एवं बचाव अभियान चलाकर पूरी तरह से पिचके हुए वाहन से अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

युवाओं को पर्यटन के जरिए रोजगार से जोड़ने की नई प्लानिंग

डॉ आर राजेश कुमार नियुक्त हुए जिलाधिकारी देहरादून