बड़ी ख़बर: सतपाल महाराज की नर्सरी में काम करने वाले वृद्ध की मौत, था कोरोना संक्रमित
सूत्रों के मुताबिक़ इस व्यक्ति को 10 जून को दून अस्पताल से रिलीव किया गया था। पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है।
देहरादून: इस वक्त राज्य से बड़ी खबर ये है कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में काम करने वाले वृद्ध की मौत हो गयी है। मृतक कोरोना संक्रमित था।
घटना नेहरू ग्राम की नर्सरी की है। सूत्रों के मुताबिक़ इस व्यक्ति को 10 जून को दून अस्पताल से रिलीव किया गया था।
बुजुर्ग कोरोना संक्रमित था और छह दिन पहले ठीक होने के बाद वापस नर्सरी लौटा था। सूत्रों की मानें तो मृतक सतपाल महाराज की नेहरू ग्राम की पुष्प वाटिका नर्सरी में काम करता था। मृतक रत्न बहादुर (76) को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 31 मई को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना को हराने के बाद उन्हें 10 जून को डिस्चार्ज कर दिया गया था।