Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चारधाम यात्रा के लिए 7 लाख पर्यटकों की बुकिंग कैंसिल

1 min read
चारों धाम के कपाट तय समय पर खुलेंगे, लेकिन यात्रा नहीं होगी।
चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा के लिए 7 लाख पर्यटकों की बुकिंग कैंसिलदेहरादून । उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार ने हरिद्वार कुंभ से सबक लेते हुए कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाओं के बीच चारधाम यात्रा-2021 निरस्त कर दी है। गुरुवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि चारों धाम के कपाट तय समय पर खुलेंगे, लेकिन यात्रा नहीं होगी।

14 मई से यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ यह यात्रा शुरू होनी थी। हालांकि सरकार के इस निर्णय से पर्यटन उद्योग में निराशा है। फरवरी-मार्च में ही यात्रा मार्ग पर पडऩे वाले गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के सैकड़ों गेस्ट हाउसों को 10 करोड़ रुपयों की अग्रिम बुकिंग मिल चुकी थी। लेकिन संक्रमण के चलते सात लाख पर्यटकों ने बुकिंग रद्द कर दी।

निगम के मुताबिक, कोरोना संक्रमण बढऩे के चलते पर्यटकों के देशभर से फोन आने शुरू हो गए हैं। बता दें पिछले साल भी उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते यात्रा स्थगित कर दी गई थी, लेकिन जुलाई में कुछ नई शर्तों के साथ फिर से यात्रा शुरू हो गई थी।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]