December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार के लक्सर में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव

खबर मिलते ही लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टेम के लिए भिजवाया।

 

रिपोर्ट: अर्चना

हरिद्वार: लक्सर के सिद्धू गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टेम के लिए भिजवाया।

मौके पर पहुंचे एसआई अनिल बिष्ट ने बताया शव के सर पर चोट लगी है संभव है ट्रेन से टकराकर इसकी मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृत्यु का सही स्पष्टीकरण पोस्टमोर्टेम की रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

उन्होंने बताया मृतक की पहचान गुरुवेश पुत्र तारीफ सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रेता नगला गांव और फिलहाल निवासी रामधाम नगर पालिका ब्रह्मपुरी बहादराबाद के रूप में हुई है।