February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरीपुरा-बौर जलाशय में सवारियों से भरी नाव पलटी, महिला की मौत

बताया जा रहा है कि नाव ओवर लोडिंग की वजह से पलटी है।

गदरपुर, ऊधम सिंह नगर | ज़िले के गदरपुर थाना क्षेत्र स्थित गूलरभोज में हरीपुरा-बौर जलाशय में एक नाव पलटने से एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नाव ओवर लोडिंग की वजह से पलटी है।

नाव चालक सोहनलाल ने बताया कि नाव में लगभग 20 लोग सवार थे और दो मोटरसाइकिल भी नाव पर रखी थी। जैसे ही नाव आधे रास्ते में पहुंची तो नाव ओवर लोड की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। जैसे ही नाव डूबने की सूचना आसपास के लोगों को लगी तो उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और कुछ लोगों को बचा लिया।

वहीं कुछ लोग अपने आप पानी से बाहर आ गए लेकिन नाव में सवार एक महिला अंजलि कि पानी में डूब कर मौत हो गई। सूचना पर गूलरभोज चौकी सहित गदरपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुच गई और महिला के शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है।

कोपा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान मनोज देवराड़ी ने बताया कि इस नाव से पांच गाँव के लोग रोज यात्रा करते हैं। आवागमन का उचित साधन उपलब्ध ना होने के कारण लोग नाव का इस्तेमाल करते हैं।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]