September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुम्भ में तैनात रहेगी विशेष ‘बोट एम्बुलेंस’

उत्तराखंड के ही टिहरी जिले में भी इसका उपयोग 108 के माध्यम से किया जा रहा है।

 

हरिद्वार | धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे आगामी महाकुंभ 2021 से पहले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं किसी भी अनहोनी से बचाने के लिए एक विशेष जल एंबुलेंस बोट हरिद्वार में तैनात की जा रही है, इसे बोट एंबुलेंस भी कहा जाता है। हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ के दौरान स्नान, पूजा-पाठ के दौरान अगर कोई अनहोनी होती है तो उससे निपटने में इससे महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।

हरिद्वार ब्रेकिंग | पुजारी ने खुद को मारी गोली, मौत

खास बात यह है इस एम्बुलेंस को ऋषिकेश ऐम्स हॉस्पिटल तक ले जाया जा सकता है। कुंभ में तो यह एम्बुलेंस काम आएगी ही उसके बाद हरिद्वार में साल भर होने वाले विभिन्न मेलों एवं स्नानों के दौरान भी लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से हरिद्वार स्नान करने पहुंचते हैं। ऐसे में लाज़मी है कि कई बार सड़कों पर जाम इत्यादि लग जाता है ऐसे में जल एम्बुलेंस काफी मददगार साबित होगी।

पौड़ी | शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप

साथ ही कई बार स्नान एवं पूजन आदि के दौरान लोग गंगा नदी में बहाव के कारण विभिन्न दुर्घटनाओं के शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे में अगर उन्हें जल्द से जल्द प्राथमिक सहायता प्रदान की जा सके तो उनकी जान बच जाती है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए कुम्भ में एंबुलेंस बोट तैनात की जा रही है जिससे अगर कोई भी दुर्घटना होती है तो उसमें जल्द से जल्द प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई जा सके।

हादसा | सिलेंडर फटने से दुकान ढही, दर्जनों घायल

हरिद्वार में भले ही यह सुविधा आज पूरी होने जा रही है लेकिन देश-विदेश के कई जगहों पर यह सुविधा पहले से उपयोग हो रही है एवं बहुत ही ज्यादा सफल रही है। उत्तराखंड के ही टिहरी जिले में भी इसका उपयोग 108 के माध्यम से किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आगामी कुंभ 2021 से पहले यह जल एंबुलेंस बोट हरिद्वार में लाई जा रही है जिससे महाकुंभ 2021 में जल पुलिस एवं प्रशासन को अप्रत्याशित घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलेगी। यह श्रद्धालुओं के लिए एक राहत की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *