Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सत्ता में आते ही यूनिफार्म सिविल कोड लागू करेगी भाजपा: धामी

1 min read
पीएम मोदी ने विश्व में भारत का मान बढ़ायाः सीएम
सत्ता में आते ही यूनिफार्म सिविल कोड लागू करेगी भाजपा: धामी
  • सत्ता में आते ही यूनिफार्म सिविल कोड लागू करेगी भाजपा: धामीसत्ता में आते ही यूनिफार्म सिविल कोड लागू करेगी भाजपा सरकारः धामी
  • पीएम मोदी ने विश्व में भारत का मान बढ़ायाः सीएम

देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कांग्रेस राज्य की संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रही है। आज रूद्रपुर विजय संकल्प रैली जसपुर से खटीमा तक के लोग यहां पर पहुंचे हैं और प्रधानमंत्री व विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी हमारे बीच हैं। यह रूद्रपुर औद्योगिक नगर है इसमें लघु भारत दिखता है।

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश में काम हुआ है विश्व में भारत का मान बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में वैक्सीन छह माह में मिली और किसी और के पास होती तो वैक्सीन मिलने में 15 साल लग जाते। साठ लाख लोगों को अन्न का लाभ पहुंचा है। एम्स का दूसरा सैटेलाइट सेंटर भी दिया है, टनकपुर से बागेश्वर से रेलवे लाइन का निर्माण कार्य भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। आक्सीजन प्लांट कोरोना में हर अस्पतालों में दिया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का व्यापक स्तर पर विकास किया गया और जो संकल्प लिये हैं गरीब घरों में एक वर्ष में तीन सिलेंडर निःशुल्क दिया जायेगा, गरीबों को 40 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे, सफाई कर्मचारियों के एक लाख के कर्ज को माफ किया जायेगा, लव जेहाद पर सरकार कठोर कानून बनायेगी, 50 हजार सरकारी नौकरी दी जायेगी तथा सत्ता में आते ही 24 हजार नौकरियां दी जायेगी। उत्तराखंड विदेशी सीमाओं से लगा है यहां पर यूनिफार्म सिविल कोड को लागू किया जायेगा और प्रबुद्ध नागरिकों विधि विशेषज्ञों के साथ मिलकर एक ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा जैसा गोवा में है। आज तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है और हम अस्पताल, हाईवे, हवाई अडडे बना रहे हैं सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के अनुसार काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रातःकाल तक कमल का बटन दबाना होगा।