Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भाजपा ने शुरू करी रूठो को मनाने की कोशिश

1 min read
पूर्व दायित्वधारियों और पूर्व विधायकों को भी साधने की कवायद में जुटी उत्तराखण्ड बीजेपी

देहरादून|आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नाराज चल रहे पूर्व दायित्वधारियों और पूर्व विधायकों को भी उत्तराखण्ड बीजेपी साधने की कवायद में जुट गई है। इसके लिए देहरादून पहुंचे चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी की अध्यक्षता में पूर्व विधायकों और पूर्व दायित्वधारियों की बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व विधायकों और पूर्व दायित्वधारियों के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री अजय कुमार भी मौजूद रहे।

वीओ- त्रिवेंद्र सरकार में जिन नेताओं को दायित्व सौंपा गया था उनसे दायित्व वापस लेने के बाद से ही वह तमाम नेता नाराज चल रहे थे। ऐसे में इन सभी नाराज चल रहे पूर्व विधायकों और दायित्वधारियों को मनाने की कवायद की जा रही है। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को इस नाराजगी से नुकसान न उठाना पड़े। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिन लोगों को दायित्व से हटाया गया था वह सभी पार्टी के बड़े नेता हैं और उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत बनाने में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। निश्चित तौर पर उनको चुना जाना चाहिए और अगर उनकी कुछ नाराजगी है तो उसे भी दूर किया जाना चाहिए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी इस बात को दोहराया कि पार्टी में कहीं से भी कोई नाराजगी नहीं है। सभी लोग मिलकर 2022 के चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने की कवायद में जुट रहे हैं।