October 15, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

डिजिटल वार को भाजपा-कांग्रेस दे रहे धार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव में डिजिटल प्रचार को धार देने के लिए भाजपा व कांग्रेस जुट गए हैं। भाजपा ने जहां पूरा सेटअप तैयार कर लिया है और अब वह विधानसभा क्षेत्रों में व्यू प्वाइंट निर्धारित करने जा रही है।

 देहरादून|  कोरोना की छाया के बीच बदली परिस्थितियों में हो रहे उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव में डिजिटल प्रचार को धार देने के लिए भाजपा व कांग्रेस जुट गए हैं। भाजपा ने जहां पूरा सेटअप तैयार कर लिया है और अब वह विधानसभा क्षेत्रों में व्यू प्वाइंट निर्धारित करने जा रही है। कांग्रेस के दृष्टिकोण से देखें तो वह अब वर्चुअल सभाओं के मद्देनजर देहरादून में स्टूडियो तैयार कर रही है। इसके अलावा दोनों ही दलों ने मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए इंटरनेट मीडिया के उपयोग के दृष्टिगत बड़ी संख्या में ग्रुप बनाए हैं। साथ ही मतदाताओं से फोन काल के जरिये भी संपर्क साधने का क्रम तेज कर दिया गया है। डिजिटल वार के लिए दोनों दलों की तैयारियों पर डालते हैं एक नजर।

भाजपा के इंटरनेट मीडिया विभाग के प्रमुख शेखर वर्मा के मुताबिक सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में व्यू प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। ये ऐसे स्थल और सभागार होंगे, जहां सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 50 से 500 तक लोग एकत्र हो सकें। किसी की नेता की सभाओं के इन व्यू प्वाइंट में सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि वाट्सअप के 15 हजार से ज्यादा ग्रुप तैयार किए जा चुके हैं। इसके साथ ही फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से भी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है।

डिजिटल माध्यम से चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने भी कमर कसी है। इंटरनेट मीडिया का उपयोग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अलावा उसके अन्य नेता बखूबी कर रहे हैं। इसके साथ ही वर्चुअल सभाओं के लिए पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए देहरादून में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में स्टूडियो तैयार किया जा रहा है। कांग्रेस के इंटरनेट मीडिया विभाग के समन्वय एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने बताया कि यह स्टूडियो दो दिन के भीतर तैयार हो जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रांतीय नेताओं की वर्चुअल सभाओं के लिए इसका उपयोग किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *