Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बिजनौरी महासभा ने कैबिनेट मंत्री को सिक्कों से तोल कर किया सम्मानित

1 min read
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का भव्य स्वागत करते हुए सम्मान स्वरूप सिक्कों से तोला गया।

उत्तराखंड| बिजनौरी महासभा द्वारा ऋषिकुल आयुर्वेद हॉस्पिटल के सभागार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का भव्य स्वागत करते हुए सम्मान स्वरूप सिक्कों से तोला गया। और आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनेक कोरोना वारियर्स को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र व माल्यार्पण द्वारा सम्मानित किया गया

बिजनौरी महासभा के अध्यक्ष डॉ.एच. के. सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री को महासभा की ओर से 03 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है जिसमें महासभा के दैनिक गतिविधियों के संचालन हेतु एक कार्यालय की व्यवस्था, महात्मा विदुर के नाम पर गंगा घाट आवंटित करने तथा बिजनौर के शिक्षित युवाओं को सिडकुल में रोजगार दिलाने की मांग की गई।

कार्यक्रम के दौरान कैबिने मंत्री यतीश्वरानंद ने सम्मान समारोह के लिए आयोजकों को धन्यवाद करते हुए कहा कि वे सिंचाई विभाग अथवा ग्राम पंचायत के माध्यम से भवन दिलवाने का प्रयास करेंगे, विदुर घाट के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि समस्त महापुरुषों में विदुर जी का स्थान सर्वोत्तम है और शीघ्र ही कोई अच्छा घाट विदुर घाट के रूप में नामित कराने का आश्वासन देते हैं। इसके साथ ही शिक्षित बेरोजगारों के संबंध में उन्होंने कहा कि जो भी कोई जरूरतमंद उनके पास आएगा उसकी नौकरी के लिए अथक प्रयास करेंगे।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]