December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर- दिल्ली में लगा ‘वीकेंड कर्फ्यू’

दिल्ली में नाईट कर्फ्यू के बाद अब लगा वीकेंड कर्फ्यू, DDMA की बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला

 

देहरादून| अगर आप उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। DDMA की बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया है।

इस वक्त दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण और ओमक्रोम संक्रमण लगातार बढ़ रहा है उसे देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

इस वक्त दिल्ली में येलो अलर्ट जारी है और कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। डीडीएमए की बैठक में फैसला लिया गया है कि सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं से जुड़े ऑफिस छोड़कर सभी लोग ‘वर्क-फ्रॉम-होम’  करें। निजी संस्थानों में भी पचास फ़ीसदी लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है।

साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर दिल्ली में जरूरी नहीं है तो आवाजाही ना करें। कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए दिल्ली एम्स ने सर्दियों की बची हुईं छुट्टियां (5 से 10 जनवरी) तक रद्द कर दी हैं। एम्स ने सभी स्टाफ से जल्द से जल्द छुट्टी से लौटने को कहा है।