November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

BHEL हरिद्वार ने विद्युत उत्पादन के लिए 800 मेगा वाट का टर्बो जनरेटर बनाया

तेलंगाना के यदादरी प्रोजेक्ट के लिए  4000 मेगा वाट के 05 टर्बो जनरेटर बना रहा है बीएचईएल हरिद्वार
 हरिद्वार | तेलंगाना में बिजली के संकट को दूर करने के लिए तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स हरिद्वार ने विद्युत उत्पादन के लिए 800 मेगा वाट के टर्बो जनरेटर बनाने के एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। हालांकि इससे पहले बीएचईएल ने कई बड़े प्रोजेक्ट बनाये हैं, लेकिन कोरोना काल के बाद ये पहला बड़ा प्रोजेक्ट है। क्योंकि कोरोना के कारण बीएचईएल को भी उत्पादन क्षमता घटने से नुकसान उठाना पड़ा था।
बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने बताया कि तेलंगाना के यदादरी प्रोजेक्ट के लिए  4000 मेगा वाट के 05 टर्बो जनरेटर बनाने का ऑर्डर बीएचईएल को प्राप्त हुआ है। यह देश का सबसे बड़ा टर्बो जनरेटर है जिसको बनाने का बीएचईएल को यह गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण बीएचईएल का उत्पादन भी प्रभावित हुआ था परंतु आज बीएचईएल अपनी पूरी क्षमता से काम कर रही है और सभी प्राप्त ऑर्डर्स की आपूर्ति समय सीमा में सुनिश्चित की जा रही है।
वहीं तेलंगना यदादरी प्रोजेक्ट के डायरेक्टर एम. सच्चिदानंदम का कहना है कि तेलंगाना राज्य में बिजली के संकट को दूर करने के लिए वहां पर मेगा विद्युत उत्पादन प्लांट लगाया जा रहा है जिसके तहत बीएचईएल के साथ 4000 मेगा वाट के पांच जरनेटर की आपूर्ति कराने का करार हुआ है। इससे न केवल तेलंगाना में विद्युत संकट दूर होगा बल्कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के सहयोग से वहां के  लोगों को बिजली सुलभ होगी और साथ ही बीएचईएल को भी आर्थिक लाभ होगा।