December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चेकिंग के दौरान भगवानपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

भगवानपुर पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी उस वक़्त मिली जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं के मद्देनजर चैकिंग अभियान चलाया गया।

 

भगवानपुर: भगवानपुर पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी उस वक़्त मिली जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं के मद्देनजर चैकिंग अभियान चलाया गया। थाना अध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर चेकिंग अभियान चलाया गया।

देर शाम भगवानपुर पुलिस द्वारा गागलहेड़ी रोड पर सन्दिग्ध बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल स्प्लेंडर पर सवार दो व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि उक्त मोटर साइकिल चोरी की है। गहनता से पूछ ताछ करने पर भगवानपुर पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों से तकरीबन दस मोटर साइकिल व एक स्कूटी बरबाद की।

वहीं मौके पर पहुँचे एस पी देहात स्वप्न कुमार सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और पकड़े गये अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पर नौ मुकदमे दर्ज है। फिलहाल दोनो अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।