भगवानपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सुलभ शौचालय न होने से जनता परेशान
भगवानपुर | भगवानपुर क्षेत्र इस वक्त अपनी सबसे बड़ी समस्या से जूझ रहा है, यहाँ दूर दराज से बाज़ार खरीददारी करने या अपने कम से आने वाले लोगों के लिए एक भी अच्छा सुलभ शौचालय नहीं है ,जो की हर इंसान की मूलभूत आवश्यकता है ऐसे में जनप्रतिनिधियों पर जनता की अनदेखी व लापरवाही का आरोंप लगना लाज़मी है |
दरअसल भगवानपुर की सबसे बड़ी समस्या सुलभ शौचालय की है भगवानपुर नगर पंचायत में दूर दराज से आने वाली जनता विशेषकर महिलाओं को शौचालय न होने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, और ये आलम तब है जब भगवनपुर अपने आप में एक नगरपंचायत है जहा पर कई बडे अधिकारी बैठते है, बावजूद इसके बाज़ार क्षेत्र कोई सार्वजानिक सुलभ शौचालय नहीं है ऐसे में अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की कार्यशेली पर प्रश्चिन्ह लग जाता है |
वहीं स्थानिय व्यापारियों ने भी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि यहां सौचालय की सुविधा हो जिससे दूर दराज से आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े |