भगवानपुर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
भगवानपुर | भगवानपुर पुलिस ने आज एक हत्या का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है तथा भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए है। जिसका खुलासा आज एस एस पी हरिद्वार द्वारा थाना भगवानपुर में किया गया।
दरअसल आपको बता दें कि थाना भगवानपुर अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में दिनांक 29-03-2021 को राहुल पंडित नामक युवक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया था । सूचना मिलने पर राहुल को तत्काल उपचार के लिए देहरादून लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों द्वारा 31-03-2021 को थाने में तहरीर दी गई , पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया तथा जांच में जुट गई। ग्रामीणों के मुताबिक मामले को लेकर सांप्रदायिकता फैलाने का कार्य भी कुछ लोगों द्वारा किया गया लेकिन पुलिस की सूझबूझ के चलते हत्या के मामले का खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ में जबरदस्त बर्फबारी
खुलासा करते हुए एस एस पी हरिद्वार द्वारा बताया गया कि आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए। आरोपियों द्वारा अवैध हथियार सप्लाई किया जाते थे जिनके खिलाफ अलग अलग थानों में मुकदमें भी दर्ज है। एक सप्ताह के अंदर मामले का खुलासा करने वाली टीम को एस एस पी हरिद्वार द्वारा 2500 रुपए तथा सिकंदरपुर के पूर्व प्रधान राव फरमूद द्वारा 5000 रुपए इनाम देने की घोषणा की गई। इस दौरान राव फरमूद ने बताया कि आरोपियों द्वारा गांव का माहौल खराब करने की नियत से राहुल की हत्या की गई लेकिन भगवानपुर पुलिस ने हमारे गांव को सांप्रदायिक आग में जलने से बचा लिया जिसके लिए भगवानपुर पुलिस बधाई की पात्र है। मृतक के चाचा ने भी भगवानपुर पुलिस की तारीफ करते हुए बताया कि गांव पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए मामले का ईमानदारी से खुलासा किया तथा गांव को सांप्रदायिक आग में जलने से बचा लिया गया।
मुख्तार अंसारी के चाचा रह चुके हैं , उप राष्ट्रपति
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]