December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लॉकडाउन से जूझते फैक्ट्री के मजदूर

लॉक डाउन के चलते मजदूरों का वेतन ना मिलने पर उनके सामने रोजी रोटी का संकट छाने लगा है। इन मजदूरों में कई मजदूर बाहरी राज्यों के भी है।

रिपोर्ट: मुर्सलीन अल्वी

ख़ास बात: 

  • लॉकडाउन की गाज मजदूरों पर
  • कंपनियां बंद होने से नहीं मिल रहा वेतन 
  • मजदूरों के पास नहीं रहने खाने के पैसे
  • घर वापस जाने का भी फिलहाल नहीं कोई इंतजाम

भगवानपुर: भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में लॉक डाउन के चलते कई फैक्ट्री, कंपनी बंद पड़ी हैं जिसमें सैकड़ों मजदूर काम करते हैं। आपको बता दें कि लॉक डाउन के चलते मजदूरों का वेतन ना मिलने पर उनके सामने रोजी रोटी का संकट छाने लगा है। इन मजदूरों में कई मजदूर बाहरी राज्यों के भी है।

कंपनी वालों का कहना है कि मार्च माह की सैलरी सबको दे दी गयी है लेकिन अप्रैल में कंपनियां बन्द होने के कारण थोडा सी समस्या आ रही लेकिन उसे हल किया जाएगा। साथ ही विधायक ममता राकेश का कहना है उन्हें औद्योगिक क्षेत्र से मजदूरों को लेकर कई शिकायतें मिल रही है लेकिन जिन मजदूरों को घर जाना है उनकी व्यवस्था की जाएगी साथ ही उनके यहाँ रहने खाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी ताकि लॉक डाउन के दौरान मजदूरों को कोई परेशानी ना करनी पड़े।

एसडीएम संतोष कुमार का कहना है फिलहाल कंपनी और लेबर विभाग को पत्र भेज दिया है उसके बाद ही कार्यवाही की जाएगी।