Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के लिये भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने दी स्टाफ को ट्रेनिंग

इस बार किसी किस्म की असुविधा मरीज़ या मरीज़ के परिजनों को न हो इसके लिए बेहतर तरीके से विभाग द्वारा खास ट्रेनिंग दी गई है समय से मरीज़ को अस्पताल पहुंचाने से लेकर प्राथमिक उपचार तक किस तरह काम किया जाना है ये सब बातें ट्रेनिंग में बताई गई है।

भगवानपुर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कोहराम मचाने के बाद आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर भी आने को है जिसके मद्द्येनज़र सरकार किसी किस्म की कोर कसर बाकी नही छोड़ना चाहती है इसी को लेकर तैयारियां कर ली गई है, 108 से लेकर तमाम तरह के स्टाफ को ट्रेनिंग और तैयार रहने के लिए दिशानिर्देश दे दिए गए है ।

पिछले साल से लेकर अभी तक कोरोना के कारण लाखो  लोगो  की मौते देश मे हो चुकी है लाखो लोग बीमारी की जद में आये और परेशान रहे आक्सीजन की कमी के कारण जो दिक्कते परेशानियां निकल कर सामने आयी उनसे दोबारा दो चार न होना पड़े इसके लिए कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से पहले ही स्वास्थ्य महकमे ने तैयारीया चल रही  है उसी के तहत भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  मे  कोरोना के मरीज़ों को दूर दराज के इलाकों से अस्पताल तक लाने और ले जाने के लिए 108 की अहम भूमिका रहती है पिछली बार की तरह इस बार किसी किस्म की असुविधा मरीज़ या मरीज़ के परिजनों को न हो इसके लिए बेहतर तरीके से विभाग द्वारा खास ट्रेनिंग दी गई है समय से मरीज़ को अस्पताल पहुंचाने से लेकर प्राथमिक उपचार तक किस तरह काम किया जाना है ये सब बातें ट्रेनिंग में बताई गई है ।

सरकार के दावे और ट्रेनिंग तो पहले भी दावों के ज़रिए सामने आ चुके  है लेकिन उनका कितना फायदा हुआ ये जगज़ाहिर है अब देखने वाली बात ये है कि  अगर कोरोना कि तीसरी लहर अगर आती है तो उससे बचने में कितना असरदार साबित होती है ये तैयारियां ।