Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अपमान

1 min read
आलाधिकारियों को मौके पर बुलाकर अपर मेलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई और जल्द ही भव्य प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर लोगों ने अपर मेलाधिकारी का आभार जताया।

 

हरिद्वार: हरिद्वार के भगतसिंह चौक पर बने पार्क के अंदर शहीद भगतसिंह जी की प्रतिमा का अपमान किया गया। समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक ने जब चौक के समीप पार्क में देखा तो शहीद भगतसिंह की मूर्ति को जमीन पर रखा गया था। इसकी सूचना फैलते ही आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे।

मामला बढ़ता देख को अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह मौके पर पहुंचे। अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने प्रतिमा के आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया जहां उन्हें शराब की बोतलें भी पड़ी मिलीं।

आलाधिकारियों को मौके पर बुलाकर अपर मेलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई और जल्द ही भव्य प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर लोगों ने अपर मेलाधिकारी का आभार जताया।