November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | पर्यटकों का मज़ा किरकिरा कर रहीं खस्ताहाल सड़कें

"बुरा मत मानियेगा आप लोग, पर सड़कें मुझे यहाँ की विकसित नहीं लगीं...", पर्यटकों की क्या है गुजारिश, पढ़ें यहाँ।

 

पौड़ी | सर्दियों में पौड़ी पहुंच रहे पर्यटकों को यहां हिल स्टेशन तो काफी भा रहे हैं लेकिन इन हिल स्टेशनों तक जाने वाले सड़कें लम्बे समय से ही खस्ताहाल हो चुकी हैं जिसके चलते पर्यटकों का ये सफर काफी चुनौती भरा सिद्ध हो रहा है।

ऐसे में पर्यटकों ने खस्ताहाल सड़कों की तरफ ध्यान देने की गुजारिश उत्तराखण्ड सरकार से की है। हालांकि हिल स्टेशन का नजारा देखते ही पर्यटकों को यहां की वादियां इतनी भा रही है कि इनकी तारीफ किये बगैर पर्यटक खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

पहाड़ वासियों का सरल-स्वाभाविक व्यवहार, पहाड़ों का खान पान पर्यटकों को ख़ासा लुभा रहा है। इसके साथ ही सरकारी होम स्टे में हर प्रकार की सुविधा मिलने से से भी पर्यटक खासे उत्साहित हैं।

पर्यटकों की बढती आवाजाही को देखते हुए उच्च शिक्षा व राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि यहां के हिल स्टेशन खिर्सू के साथ ही यहां के धार्मिक स्थलों तक पर्यटकों को खींच लाने के लिये इन क्षेत्रों में विकास कार्यो किये जायेंगे जिनमें सड़कों की खस्ताहालत को सुधारने के साथ ही हिल स्टेशनों को और मनमोहक बनाने के लिये करीब 6 करोड़ के बजट से कार्य किये जायेंगे।

धन सिंह रावत ने बताया कि स्वामित्व योजना की लांचिंग के दौरान जब प्रधानमंत्री वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये खिर्सू ब्लॉक से जुडे तो उनसे हिल स्टेशन खिर्सू के साथ देश के एक मात्र राहू मंदिर का जिक्र भी किया गया जिसके बारे में अब तक पर्यटकों को अधिक जानकारी है ही नहीं। ऐसे में पर्यटक जानकारी के आभाव में यहां तक पहुंच नहीं पाते। ऐसे में खिर्सू से लेकर पैठाणी क्षेत्र तक विकास किया जायेगा जिससे पर्यटकों को पहाड़ पहुंचने में किसी तरह की अड़चन न हो और ग्रामीण पर्यटन को भी चार चांद लगाये जा सके।