October 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

प्राधिकरण ने जारी किए सख्त आदेश

1 min read
अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद अब जिला विकास प्राधिकरण एक्शन में

 

हल्द्वानी। हल्द्वानी में कोविड की दूसरी लहर में लॉक डाउन के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद अब जिला विकास प्राधिकरण एक्शन में आ गया है।

प्राधिकरण की उप सचिव और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि व्यवसायिक निर्माणों के लिए प्राधिकरण नक्शा पास करने के बाद एक प्रारूप जारी करेगा जिसमें नक्शा पास कराने की संख्या और स्थान का नाम दर्ज होगा जिसे निर्माणकर्ता को प्रदर्शित करना होगा।

उन्होंने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की टीम द्वारा व्यापक रूप से अभियान चलाया जा रहा है। उनके द्वारा प्राधिकरण के  सभी जेई को निर्देशित किया गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्र में अवैध निर्माण को चिन्हित कर कार्यवाही करें, साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करी कि वह अपना निर्माण नक्शा पास कराने के बाद ही शुरू करें जिससे उन्हें भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।