December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जसपुर स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं का धरना

स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सभी आशाओं ने अपनी मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना दिया |

उधम सिंह नगर | सभी जगह अपनी मांगों को लेकर धरने पर है| तो वही जसपुर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सभी आशाओं ने अपनी मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना दिया और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वही आशाओं का कहना है कि आशाओं के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नही है आशाओं पर अत्यधिक भार बोझ है| आशाओं का आरोप है कि रात को जब हम जच्चा बच्चा लेकर आते है तो हमे कमरा भी नही दिया जाता है उनकी मांग है कि जब हम लोगो की सुरक्षा करते है तो हमारी तरफ भी ध्यान देना चाहिए ओर आशाओं का कहना है कि सभी आशाओं का मानदेय भी बढ़ना चाहिए।

वहीं आशा हेल्थ वर्क्स यूनियन के जिला उपाध्यक्ष रीना देवी ने बताया कि।पहले भी अपनी मांगों को लेकर  धरना कर सरकार  को 1 तारीख का समय दिया गया था लेकिन उसके बाद भी न तो सरकार द्वारा ओर ना ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया  जब  तक हमारी मांगे पूरी नही की जाएगी तब तक अनिश्चित काल के लिए आशाओं का धरना जारी रहेगा।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]