December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सहायक निबंधक निलंबित, मुख्यमंत्री के निर्देश पर आदेश जारी

जिला सहायक निबंधक द्वारा सहकारी समितियों में नियम विरुद्ध तरीके से संविदा पर की गई थी नई नियुक्तियां

देहरादून

  • सहायक निबंधक हरीशचंद्र खण्डूड़ी को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
  • सीएम के निर्देश पर सचिव सहकारिता आर. मीनाक्षी सुंदरम ने जारी किए निलंबन के आदेश
  • जिला सहायक निबंधक हरीशचंद्र खण्डूड़ी को अनुशासनात्मक कार्यवाही  के तहत किया गया निलंबित
  • संविदा पर नियम विरुद्ध तरीके से नई नियुक्तियां करने सहित कई अन्य अनियमितताओं के चलते किया गया निलंबित
  • जिला सहायक निबंधक द्वारा सहकारी समितियों में नियम विरुद्ध तरीके से संविदा पर की गई थी नई नियुक्तियां
  • उधमसिंह नगर में सहकारिता विभाग के जिला सहायक निबंधक हरीश चंद्र खण्डूड़ी द्वारा की गई अनियमितताओं के कई प्रकरण आए हैं सामने

आर्कटिक में बर्फ चीरकर बाहर निकलीं रूस की तीन परमाणु पनडुब्बियां

 

 

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]