जिलों में ड्रोन उड़ाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी- कृषि मंत्री
नई दिल्ली ।केंद्रीय कृषि मंत्री एन. एस तोमर ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय चावल और गेहूं उगाने वाले 100 से अधिक जिलों में ड्रोन उड़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। कृषि विभाग द्वारा यह प्रस्ताव डीजीसीए को भेजा गया था। उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि सही समय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावों को निपटान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समस्या को निपटाने के लिए यूएवी का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
सरकार ने दिया कोविशील्ड की एक करोड़ खुराक का दूसरा ऑर्डर
इस योजना में यूएवी डाटा का इस्तेमाल करने के बाद नया आयाम मिलेगा। यानी आसानी से इस योजना के जरिये किए गए दावों को सुलझाया जा सकता है। साथ ही फसल क्षेत्र का आकलन और स्थानीय आपदाओं के कारण हुए नुकसान का भी समाधान निकालना आसान होगा। योजना के तहत विभिन्न हितधारकों के बीच उपजे विवाद के हल के लिए भी यह लाभाकारी होगा।