Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पड़ोसी राज्यों के साथ चर्चा के बाद होगा कांवड़ यात्रा के संचालन पर कोई निर्णय : धामी

1 min read
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करने के बाद कांवड़ यात्रा के संचालन के संबंध में होगा निर्णय

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करने के बाद कांवड़ यात्रा के संचालन के संबंध में निर्णय होगा। मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सहित अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर पड़ोसी राज्यों के साथ इस संबंध में विचार-विमर्श कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए समुचित निर्णय लेने के निर्देश दिए। कोरोना के कारण पिछले साल कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई थी।

हाल में यहां पुलिस अधिकारियों की अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में राय बनी थी कि संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखकर फिलहाल कांवड़ यात्रा को स्थगित रखना चाहिए। बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि अगर यात्रा स्थगित होती है,तब राज्य पुलिस की अनुमति से पड़ोसी राज्य टैंकरों में गंगा जल भरकर ले जा सकते हैं।