September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हर की पौड़ी पर खुदाई में निकलीं प्राचीन पैड़ियाँ, दुर्लभ लिपि है अंकित

पुरानी पैड़ी की खुदाई के दौरान कुछ और भी पुरानी पैड़ी निकल आयी जिस पर प्राचीन भाषा मे लिखा हुआ है।

 

हरिद्वार | हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर खुदाई के दौरान निकली प्राचीन पैड़ियाँ चर्चा का विषय बनी हुई है। इन पैड़ियों पर प्राचीन दुर्लभ लिपि मे लिखा है। सोशल मीडिया पर इन पैड़ियों की वीडियो वायरल होने के बाद जिस किसी ने भी ये सुना वो इन पैड़ियों को देखने के लिए हर की पौड़ी की तरफ दौड़ पड़ा।

हरिद्वार | प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोटिस पर साधु-संतों का विरोध

श्री गँगा सभा के पदाधिकारियों ने इन पैड़ियों की पहचान कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को बुलाने की बात कही है। दरअसल हरिद्वार में कुम्भ मेले के तहत सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है।

देहरादून में अतिक्रमण पर उच्च न्यायालय ने की सुनवाई

मंगलवार सुबह हरकी पौड़ी पर पैड़ी ब्रह्मकुंड पर मरम्मत का काम चल रहा था, पुरानी पैड़ी की खुदाई के दौरान कुछ और भी पुरानी पैड़ी निकल आयी जिस पर प्राचीन भाषा मे लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर इन पैड़ियों की वीडियो वायरल होने के लोग हरकी पैड़ी की ओर दौड़ पड़े।

पौड़ी | अब मशरूम की खेती के लिए मिल सकेगा सस्ता, अच्छा बीज

श्री गँगा सभा के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इन पैड़ियों के पास चल रहे काम को रुकवा दिया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। श्री गँगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हर की पैड़ी पर वर्तमान में लगी पैड़ियाँ ही 100 से 150 साल पुरानी है। अब इससे भी प्राचीन पैड़ियाँ निकलने के बाद वो आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों से इसकी पहचान करवायेंगे। वो चाहते हैं कि पहचान होने के बाद हरकी पौड़ी के इतिहास के बारे में और भी जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *