September 13, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

RJD सांसद की टिप्पणी पर भड़के अमित शाह, बोले कश्मीर हर भारतीय का

1 min read
राज्यसभा में तीखी बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद मनोज कुमार झा को आड़े हाथों लिया। बोले - "कश्मीर से कन्याकुमारी तक,द्वारका से पूर्वोत्तर तक, कश्मीर हर भारतीय का है और भारत सभी कश्मीरियों का है।"
RJD सांसद की टिप्पणी पर भड़के अमित शाह, बोले कश्मीर हर भारतीय का

[penci_video url=”https://youtu.be/bPbP6QVi-lM” align=”center” width=”” /]

दिल्ली: राज्यसभा में कश्मीर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सांसद मनोज कुमार झा से तीखी नोकझोंक हुई। शाह ने सदन में कश्मीर से कोई प्रतिनिधित्व नहीं होने के झा के दावे को खारिज कर दिया और क्षेत्र के प्रति अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

राज्यसभा में तीखी बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद मनोज कुमार झा को आड़े हाथों लिया। यह टकराव हालिया विधायी कार्रवाइयों की पृष्ठभूमि में, विशेष रूप से लोकसभा में जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक के पारित होने के बाद सामने आया।

यह बहस तब तेज हो गई जब राजद सांसद मनोज कुमार झा ने सदन में कश्मीर से प्रतिनिधित्व की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त की। इस टिप्पणी पर शाह की तीखी प्रतिक्रिया हुई, जिन्होंने झा को उनके बयान के लिए फटकार लगाई।

शाह ने झा के दावे का खंडन करते हुए कश्मीर और उसके लोगों के प्रति अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता का जोरदार बचाव किया। “उन्होंने (झा) ने गलत बयान दिया है कि कश्मीर का इस सदन में कोई नहीं है। वह अपने बारे में कह सकते हैं, हमारे बारे में क्यों कह रहे हैं? हम तो सदैव कश्मीर के हैं। यह आपके बारे में वो सच हो सकता है; आप कह दो – ‘मैं कश्मीर का नहीं हूं या कश्मीर के लिए नहीं हूं। इस देश का कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, और द्वारका से लेकर पूर्वोत्तर तक, हर व्यक्ति का कश्मीर है, और हर कश्मीरी का देश है।’