December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अमरनाथ यात्रा | 28 जून से शुरु होगी यात्रा, रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

बीते साल कोरोना के कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया था।
अमरनाथ यात्रा

 

अमरनाथ यात्रानई दिल्ली | 28 जून से बाबा बर्फानी के दरबार भक्तों के लिए खुलने वाले हैं। बीते साल कोरोना के कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया था, लेकिन इस साल 28 जून से यात्रा की शुरुआत होकर परंपरा के अनुसार 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इसका समापन होगा।

माना जा रहा है कि इस बार यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यात्रा के शांतिपूर्ण संपन्न होने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे।

क्यों बंगाल में दीदी को करना पड़ रहा चंडीपाठ – बताया योगी आदित्यनाथ ने

दक्षिण कश्मीर के हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा की 56 दिवसीय यात्रा 28 जून को पहलगाम और बालटाल के दो मार्गों से शुरू होगी। अधिकारी ने बताया कि ऐसी संभावना है कि इस साल यात्रा में भारी भीड़ होगी और इस ध्यान में रखकर हम जरूरतों का अध्ययन कर इस तीर्थाटन की सफलता के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे।

याद हो कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते कुछ साधुओं ने ही यात्रा की थी जबकि साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से तीन दिन पहले, यानी दो अगस्त को ”आतंकवाद के खतरे” के मद्देनजर यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया था।

महाकुम्भ ’21 | कोविड रिपोर्ट पर सीएम के फैसले पर त्रिवेंद्र ने जताई असहमति

वर्ष 2019 में 3.42 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के दर्शन किये थे।बोर्ड ने इस साल 28 जून से दोनों मार्गों–अनंतनाग जिले के पहलगाम में 46 किलोमीटर लंबे पारंपरिक मार्ग और गंदेरबल जिले के बालटाल में 12 किलोमीटर लंबे रास्ते से एक साथ यात्रा शुरू करने का निर्णय किया है।