February 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ग्राम प्रधान पर पट्टों के आवंटन प्रस्ताव में धांधली का आरोप

शिकायत पर सुनवाई करते हुए फिलहाल आवंटन पर रोक लगा दी गई है।

 

रिपोर्ट: अर्चना धींगरा

हरिद्वार | खानपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जोगा वाला में ग्राम पंचायत की भूमि का गरीब ग्रामीणों के लिए कृषि भूमि के रूप में पट्टों द्वारा आवंटन होना है। इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पास कर संस्तुति के लिये तहसीलदार कार्यालय भेज दिया। तहसीलदार ने तो प्रस्ताव को पास कर दिया लेकिन मामले की भनक ग्रामीणों को लग गई और उन्होंने जैसे ही प्रस्ताव की जांच की तो मामला बहुत ही पेचीदा निकला।

दरअसल दिए गए प्रस्ताव में करीब 65 लोग ऐसे निकले जो पंचायत में ही नहीं बल्कि जिले में भी निवास नहीं करते है। और तो और इनमें से तीन लोग ऐसे है जिनकी मौत करीब 4 वर्ष पहले हो चुकी है। ग्राम प्रधान ने अपने भाई व बेटे को भी पट्टा आवंटन के लिये पात्र दर्शाया है।

लक्सर उप जिलाधिकारी के पास पहुंचे ग्रामीणों से हमने बात की उन्होंने बताया कि कि हमारे गांव में जो जमीन के पट्टे आवंटन होने हैं उन्हें ग्राम प्रधान ने गलत तरीके से गलत लोगों को पात्र दर्शा कर आवंटन करने की कोशिश की है। ग्राम प्रधान ने अपने मृतक नाबालिग बेटे को भी भूमि पट्टा आवंटन का पात्र दर्शा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान अपने निजी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। मामले में ग्रामीणों ने उप-ज़िलाधिकारी से शिकायत की है।

हमने उप-जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा से बात की उन्होंने बताया कि शिकायत पर सुनवाई करते हुए फिलहाल आवंटन पर रोक लगा दी गई है। मामले जांच के लिये कमेटी बनाई गई है जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।