December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हमारी सरकार बनते ही तीनों कानून होंगे निरस्त: कांग्रेस

कांग्रेस ने किसानों का समर्थन कर कहा जिस दिन उसकी सरकार बनेगी, इन ‘काले कानूनों’ को निरस्त कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली | कांग्रेस ने तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे किसानों का समर्थन कर शुक्रवार को कहा कि केंद्र में जिस दिन उसकी सरकार बनेगी, उसी दिन इन ‘काले कानूनों’ को निरस्त कर दिया जाएगा।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों की मांगों को पूरा कराने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ी है। उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के संदर्भ में ‘एक देश, एक व्यवहार’ पर अमल करना चाहिए।

प्रियंका ने ट्वीट किया –

किसानों की आवाज दबाने के लिए पानी बरसाया जा रहा है, सड़कें खोदकर रोका जा रहा है लेकिन सरकार उन्हें ये दिखाने और बताने के लिए तैयार नहीं है कि एमएसपी का कानूनी हक होने की बात कहां लिखी है। एक देश, एक चुनाव की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री जी को एक देश, एक व्यवहार भी लागू करना चाहिए।

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1332204866152763393?s=20

किसानों से मुलाकात के लिए पानीपत पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा, यह राजनीतिक लड़ाई नहीं है। यह रोजी-रोटी और खेती के लिए लड़ाई है। कांग्रेस और सभी विपक्षी दल किसानों के साथ खड़े हैं। इसके लिए हमें जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी, वहां हम देने को तैयार है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, “किसान को न्यूनतम समर्थन दीजिए, हम आपकी तारीफ करने को तैयार है। लेकिन किसान को लाठियां मारेंगे, आंसू गैस के गोल छोड़ेंगे, पानी की बौछार मारेंगे, तब हम बर्दाश्त नहीं करने वाले है। अगर किसान ने रोटी पैदा करना छोड़ दिया, तब दिल्ली का दरबार ध्वस्त हो जाएगा। सुरजेवाला ने कहा, हम कांग्रेस की ओर से यह ऐलान कर रहे हैं कि सोनिया और राहुल ने कहा है कि जिस दिन हमारी सरकार बनेगी उस दिन इन काले कानूनों को फाड़कर फेंक देंगे।”

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”ख़बर उत्तराखंड से” number_post=”8″ include_category=”391″]