चमोली आपदा | पौड़ी में भी अलर्ट घोषित
पौड़ी | चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई जिसके चलते पौड़ी जनपद में भी अलर्ट किया गया है। जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा धौली नदी में बाढ़ आने की सूचना मिलने के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है जिसके बाद श्रीनगर, कीर्ति नगर, देवप्रयाग में जो लोग खनन पट्टों में नदी किनारे कार्य कर रहे हैं उनको भी अलर्ट कर दिया गया है।
इसके साथ ही आबादी वाले इलाकों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। नदी से बोट संचालन और राफ्टिंग संचालकों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। स्थिति के चलते जिलाधिकारी पौड़ी ने कहा कि अभी जनपद पौड़ी की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि सूचना के अनुसार जैसे-जैसे नदी आगे बढ़ रही है उसके बहाव में कमी दर्ज की जा रही है मगर इसके बावजूद नदी से सटे इलाकों को खाली करा दिया गया है व सभी को सतर्कता देने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
इस पूरी घटना पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि पूरे मामले में राज्य सरकार ने अपनी निगाह बनाई हुई है और वो लगातार जिला अधिकारी के संपर्क में हैं।