August 31, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुंभ ’21 | कनखल स्थित विश्वप्रसिद्ध सतीकुण्ड में जलेगी अखंड ज्योत

मान्यता है कि भोलेनाथ के अपमान से नाराज माता सती ने इसी स्थल पर हवन कुंड में कूद कर जान दे दी थी।

 

हरिद्वार | धर्मनगरी हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ से पहले कनखल स्थित विश्वप्रसिद्ध सतीकुण्ड के दिन बहुरेंगे। इस कुंड में दिल्ली के अमर जवान ज्योति की तर्ज पर प्राकृतिक गैस से हवन कुंड जलाया जाएगा।

सीएम रावत के खिलाफ होगी सीबीआई जांच, हाई कोर्ट ने दिया आदेश

मान्यता है कि अपने पति भोलेनाथ के अपमान से नाराज माता सती ने इसी स्थल पर हवन कुंड में कूद कर जान दे दी थी। सालों से यह सतीकुण्ड बदहाल स्थिति में है। अब हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण सतीकुण्ड स्थल को संवारने का कार्य करेगा जिसके तहत सतीकुण्ड में गंगा जल का निरंतर प्रवाह रहेगा।

बंशीधर भगत पहुंचे हरिद्वार; सीएम के खिलाफ सीबीआई जांच पर दिया बयान

इसके साथ ही सतीकुण्ड के बीचों-बीच माता सती की प्रतिमा लगाई जाएगी और चौबीस घंटे यहां पर अमर जवान ज्योति की तर्ज पर ज्योति जलेगी जिसके लिए हरिद्वार नेचुरल गैस अथॉरिटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को मेलाधिकारी दीपक रावत ने सभी विभागों के साथ सतीकुण्ड का निरीक्षण किया।

स्कूल चलें हम ज़िम्मेदारी से | शिक्षक पहुँच रहे कोरोना टेस्ट के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *