Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

एम्स ऋषिकेश में न्यूरोपेशेंट में कोविड-19 की पुष्टि पर हड़कंप

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में भर्ती न्यूरो पेशेंट नैनीताल निवासी एक महिला में कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स प्रशासन के मुताबिक एम्स में 22 अप्रैल से भर्ती एक महिला का यहां आईसीयू में उपचार चल रहा है।

ख़ास बात:

  • एम्स ऋषिकेश में कोरोना पॉजिटिव न्यूरो पेशेंट
  • 56 वर्षीया महिला में कोविड-19 की पुष्टि पर हड़कंप
  • ब्रेन स्ट्रोक के बाद थी इंटरनल ब्लीडिंग की शिकायत
  • ऋषिकेश एम्स में कोविड-19 का दूसरा मामला

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में भर्ती न्यूरो पेशेंट नैनीताल निवासी एक महिला में कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स प्रशासन के मुताबिक एम्स में 22 अप्रैल से भर्ती एक महिला का यहां आईसीयू में उपचार चल रहा है।

नैनीताल निवासी इस 56 वर्षीय महिला को  ब्रेन स्ट्रोक के बाद इंटरनल ब्लीडिंग की शिकायत थी। एम्स प्रशासन उससे जुड़ी तमाम जानकारियां जुटा रहा है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हरीश मोहन थपलियाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी आवश्यक कदम एम्स प्रशासन उठा रहा है।

ऋषिकेश एम्स में कोविड-19 का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व यहां के नर्सिंग कर्मी कि रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। एम्स परिसर में ही दूसरा मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *