November 20, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

टिहरी-उत्तरकाशी के बाद श्रीनगर ट्रेजरी में 38 लाख का गबन, 1 आरोपी की हो चुकी है मौत

श्रीनगर और पौड़ी के कोषागार में गबन का मामला सामने आया है। यहां भी लेखाकार मृतक पेंशनरों की पेंशन अपने खाते में ट्रांसफर कर सरकार को चूना लगा रहे थे।

 

श्रीनगर, गढ़वाल| पहले टिहरी, फिर उत्तरकाशी और अब श्रीनगर। मरे हुए लोगों का हक डकारने वाले नपने लगे हैं। सबसे पहले टिहरी के कोषागार में 2 करोड़ 42 लाख के गबन का मामला सामने आया। जिसके बाद प्रदेश के दूसरे कोषागारों में भी जांच बैठा दी गई।

टिहरी गढ़वाल कोषागार में 2 करोड़ 42 लाख के बाद जनवरी के पहले हफ्ते में उत्तरकाशी के कोषागार में भी इसी तरह का घपला उजागर हुआ। यहां 42 लाख रुपये का गबन हुआ था। अब पौड़ी गढ़वाल का नंबर है। यहां उप कोषागार श्रीनगर में लेखाकारों की ओर से पेंशनरों के खातों से 38 लाख से ज्यादा की धनराशि के गबन का मामला सामने आया है। कोषागार के अधिकारियों ने पुलिस को मामले की शिकायत सौंपी है।

शिकायत मिलने के बाद श्रीनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। श्रीनगर उप कोषागार के ट्रेजरी ऑफिसर नरेंद्र खत्री ने कोतवाली श्रीनगर में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि कोषागार में कार्यरत लेखाकार सुभाष चंद और लेखाकार हरि दर्शन बिष्ट की ओर से दस्तावेजों में हेर-फेर किया गया है।