बच्चों के लिए टीके को मंजूरी मिलने के बाद उनके टीकाकरण में सहयोग करें पंचायती नेता : केंद्र
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी पंचायत नेताओं से अपील की कि बच्चों के लिए कोविड-19 के टीके को मंजूरी मिलने के बाद बच्चों के टीकाकरण में वे सक्रिय भूमिका निभाएं। सरकार ने उम्मीद जताई कि इससे स्कूलों को फिर से खोलने का मार्ग प्रशस्त होगा। उल्लेखनीय है कि देश में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभी शुरू होना बाकी है।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की गतिविधियों के तहत पंचायती राज वेबिनार श्रृंखला में पंचायती राज सचिव सुनील कुमार ने पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से बात की और देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में उनकी भूमिका की सराहना की। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय ने कहा कि कुमार ने भविष्य में बच्चों को टीका लगवाने में पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के योगदान का आह्वान किया और उम्मीद जताई कि इससे स्कूलों के पुनः खुलने का मार्ग प्रशस्त होगा।