January 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

और शुरू हुआ उम्मीदों से जुड़ा… नयार घाटी एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल!

19 नवम्बर से 22 नवम्बर तक चलेगा महोत्सव। एडवेंचर एक्टिविटीज़ का होगा आयोजन। पौड़ी को पर्यटन से जोड़ने का प्रयास।

 

पौड़ी | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र में आज बड़ी सौगात दी है। सीएम ने नयार घाटी एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए अब हर साल इस फेस्टिवल के आयोजन को अनुमति दी है साथ ही साथ सीएम ने अपनी घोषणाओं में नयार घाटी में एडवेंचर प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की भी घोषणा की।

नेपाली छात्रों और नागरिकों के लिए फिर खुला अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल

इस घोषणा के बाद अब युवाओं को पैरा ग्लाइडिंग और पैरा मोटरिंग के प्रशिक्षण लेने के लिये बाहरी राज्यों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। सीएम ने पहाड़ी जिले में शुरू हुए इस बदलाव की तारीफ की और इन साहसिक खेलो को युवाओं का बेहतर भविष्य बताया।

हरिद्वार | कोरोना के चलते छठ पर्व मनाया जायेगा प्रतिबंधों के साथ

इस दौरान सीएम रावत ने हॉट एयर बलून पर चढ़कर इसका लुत्फ़ भी उठाया और कहा कि प्रदेश में हाट एयर बलून के ट्रेनरों की कमी छाई है और उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। सीएम ने बताया कि स्वरोजगार के लिये युवाओं को बाहरी शहरों के चक्कर न काटने पड़े इस लिये उनकी सरकार स्वरोजगार के नए अवसर तलाश रही है जिससे युवाओ को पहाड़ो में टिककर भी बेहतर रोजगार मिल सके।

दुःखद: पाबौ में वाहन दुर्घटना में दो की मौत

सीएम ने बताया कि युवा एडवेंचर टूरिज्म का प्रशिक्षण लेकर बेहतर आर्थिकी अर्जित कर सकते हैं। वहीं इस क्षेत्र में पर्यटन की नई पहल यहां के कारोबारियों को भी अच्छे दिन दिखाएगी।

इस फेस्टिवल के दौरान ही सीएम ने इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण पेयजल पम्पिंग योजना चिनवाड़ी डांडा पेयजल पम्पिंग योजना का लोकार्पण भी किया जिससे क्षेत्र वासियों को पेजजल किल्लत से राहत दिलाई जा सके। वहीं सीएम ने बैंसाल-भेटी मोटरमार्ग पर नयार नदी में बनने वाले स्पान स्टील ट्रांस पुल और लैंसडाउन-रतवाडाब में 200 मीटर स्पान प्रीस्ट्रेस मोटर पुल का शिलान्यास भी किया।

कार्यक्रम में सीएम के साथ गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे।