January 16, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी | होटल में रुकने के लिए कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य

कोरोना पर सख्त हुआ मसूरी प्रशासन, शुरू हुई सघन चेकिंग।
मसूरी | होटल में रुकने के लिए कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य

ख़ास बात

  • मसूरी में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
  • पर्यटकों को दिखानी होगी 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट
  • मसूरी में होटलों और रेस्टोरेंटों की करी सघन चेकिंग
  • कोविड के नियमों का पालन करने के दिये निर्देश

रिपोर्ट: सुनील सोनकर 

मसूरी | उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। देहरादून जिलाधिकारी द्वारा सभी पर्यटन स्थलों के उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी उप जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी होटलों, रेस्टोरेंट आदि जगह कोविड-19 और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाये।

मुंबई | भयानक हुआ कोरोना, मिले रिकॉर्ड 8646 संक्रमित

उपजिलाधिकारी मसूरी के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार जसपाल सिंह राणा द्वारा पुलिस बल के साथ मसूरी के विभिन्न होटलों की सघन चेकिंग की गई।

नायब तहसीलदार जसपाल सिंह राणा ने कहा कि मसूरी में आने वाले प्रत्येक पर्यटक को 72 घंटे पहले को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी जिसके बाद ही उसको होटल में कमरा मिल पाएगा।

उन्होंने होटल संचालकों से भी आग्रह किया कि सभी लोग 12 संक्रमित राज्यों से आने वाले लोगों का हर हाल नो कोविड के सर्टिफिकेट लाने के बाद ही उनको कमरा देंगे। वहीं कोविड के नियमों के साथ मास्क हर हाल में पहनेंगे।

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल

उन्होंने सभी होटल, रेस्टोरेंट और अन्य प्रतिष्ठानों से कोविड -19 के नियमों के साथ सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का हर हाल में पालन करने का आग्रह वही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है इसके लिए सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी इसका हर हाल में पालन करना है। उन्होंने दुकानदारों को भी दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किसी को भी बिना मास्क के सामान ना देने का निर्देश दिए।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]