Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | हर की पैड़ी पर कोविड गाइडलाइन्स का पालन कराना बना चुनौती

1 min read
हर की पैड़ी पर कोरोना पर हावी हो रही श्रद्धा, नहीं हो रहा कोविड नियमों का पालन।

 

हरिद्वार | कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में सरकार और प्रशासन एक बार फिर मुस्तैद हो गया है। लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाली सांय-कालीन आरती और गंगा स्नान में कोरोना नियमों का पालन करा पाना बड़ी चुनौती बना हुआ है।

हर की पैड़ी पर सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करते और बिना मास्क लगाकर घूमते लोग आसानी से देखे जा सकते हैं।

गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि हमारे द्वारा लगातार लोगों से अपील की जाती है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन उसके बावजूद भी लोग जागरुक नहीं हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की माने तो वह लगातार चालान अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनाने और जागरुक करने का काम कर रहे हैं।