भगवानपुर | आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में दस्तक
भगवानपुर | भगवानपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे आप के दिल्ली विधायक प्रवीण सिंह ने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं । भाजपा सरकार की महंगाई की मार से जहां आम आदमी आम आदमी का जीना दूभर हो गया है तो वहीं देश का अन्नदाता आज सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर है |
मसूरी | कोरोना के साथ-साथ पर्यटकों के रसूख से जूझते पुलिसकर्मी
लेकिन भाजपा सरकार को उनकी ज़रा भी परवाह नहीं है। उत्तराखंड में आए दिन मुख्यमंत्री बदलना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। आप विधायक ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री को ज़रा भी विकास की कोई चिंता नहीं है मुख्यमंत्री फटी जीन्स पर बयान देने में मस्त हैं।
कैंपटी के भेड़ियाना गांव में कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक
उन्होंने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले संगठन को मज़बूत करने में जुटी है। युवाओं को पार्टी आगे बढ़ा रही है आज हर वर्ग के लोग आम आदमी पार्टी में तेज़ी के साथ जुड़ रहे हैं इस मौके पर आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष शारिक अफ़रोज़ ने कहा कि आज तक भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने हिन्दू मुस्लिम का भय दिखाकर वोट हासिल किए जबकि उनके लिए कुछ नहीं किया आज उत्तराखंड के लोग भी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस बार आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में परचम लहराएगा।
हल्द्वानी | जंगलों में लगी आग से अब फसल जलने का ख़तरा
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]