January 12, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दिल्ली की तर्ज पर लड़ेगी बिजली, पानी, पढ़ाई के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी

चर्चा में तय किया गया कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बिजली, पानी व पढ़ाई के मुद्दों को लेकर 2022 में आमआदमी पार्टी सरकार बनाएगी।

सितारगंज, ऊधम सिंह नगर: सितारगंज में आम आदमी पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर एक बैठक पार्टी के रामलीला मैदान के पास स्थित कार्यालय में की गई। बैठक में व्यापक विचार विमर्श के पश्चात पुष्पेंद्र कुमार को सितारगंज विधानसभा का सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया साथ ही दोनों विधान सभाओं के सभी बूथों पर प्रभारियों के गठन पर चर्चा की गई। चर्चा में तय किया गया कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बिजली, पानी व पढ़ाई के मुद्दों को लेकर 2022 में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी।

बैठक में उपस्थित नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी बिशन दत्त जोशी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी व प्रदेश में सरकार बनाएगी। बैठक में उपस्थित सितारगंज विधानसभा प्रभारी सोप्रीत सिंह बॉबी भाटिया ने सेंटर ऑब्ज़र्वर जितेन्द्र जी को भी पार्टी की कार्यवाही से अवगत कराया।